दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू समेत चार लोगों पर रखा 1 लाख रुपये का इनाम
नई दिल्ली: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दिन हुई हिंसा और लाल क़िले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दिन हुई हिंसा के बाद से पुलिस को इनकी तलाश है।
सिद्धू पर भीड़ को भड़काने का आरोप
पंजाबी स्टार दीप सिद्धू 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के दौरान लाल किले में मौजूद था। लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराए जाने के दौरान दीप सिद्धू ने एक फेसबुक लाइव भी किया था और आरोप हैं कि उसने भड़काऊ भाषण दिए और लोगों को उकसाया।
जुगराज ने फहराया था धार्मिक झण्डा
दूसरी ओर जुगराज सिंह की पहचान उस शख्स के तौर पर हुई है जिसने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया। दिल्ली पुलिस इस शख्स की पंजाब के साथ-साथ कई और राज्यों में तलाश कर रही है।
तीन लोगों पर 50-50 हजार रुपये का नाम
दिल्ली पुलिस ने जजबीर सिंह, बुटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। इन पर भी 26 जनवरी के दिन हिंसा फैलाने और इसमें शामिल होने के आरोप हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव है सिद्धू
गौरतलब है कि दीप सिद्धू भले ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी हर संभावित ठिकाने पर तलाश कर रही है। दीप सिद्धू ने 2019 में सनी देओल के लिए भी लोकसभा में जमकर प्रचार किया था। हालांकि, सनी देओल पहले ही सिद्धू से खुद को अलग कर चुके हैं।