दिल्ली पुलिस पर AICC दफ्तर में जबरन घुसने का आरोप
नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड धन शोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन ED की पूछताछ जारी है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का AICC मुख्यालय और ED दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है. जबकि आज दिल्ली पुलिस कांग्रेस दफ्तर में भी घुस गयी और नेताओं व कार्यकर्ताओं से बदसलूकी की. कांग्रेस ने इसे बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी बताया है.
सुरजेवाला ने इस घटना के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि AICC के कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी है, अब तो संयम की सब हदें पार कर हो गयी है.सुरजेवाला ने कहा कि हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं. आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़कर गुंडागर्दी करेंगे तो हमें जवाब देना भी आता है, ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे.
वहीँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता उसकी अपनी ही पार्टी के कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा है और यह सिर्फ इसलिए कि पिछले 8 वर्ष से राहुल गाँधी लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहे हैं और इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है. बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को आयातित राष्ट्रवाद बताते हुए कहा कि उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए, बस यही होता है.’