ग्रेटर नोएडा में दिल्ली जैसा केस, तेज़ रफ़्तार कार ने बीटेक छात्रा को उड़ाया, हालत गंभीर
ग्रेटर नॉएडा:
दिल्ली के सुल्तानपुरी जैसा मामला एक मामला अब उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी सामने आया है। यहां तीन छात्रों को एक कार ने कुचल डाला इनमें से बीटेक की एक छात्रा वैंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पुलिस कार सवार की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना जिले की रहने वाली स्वीटी कुमारी ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी से बीटेक की बढ़ाई कर रही है। वह अपने दो दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की रात में खाने का सामान लेकर अपने रूम के लिए लौट रही थी। तभी बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को उड़ा दिया। घटना के बाद आरोपी कार समेत फरार हो गया। स्वीटी के दोस्त ने बताया कि पीछे से आ रहे एक दंपति ने तीनों घायलों की मदद की। उन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में स्वीटी को काफी गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे वैंटिलेटर पर रखा है।स्वीटी के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। दो जनवरी को परिवार के सदस्य ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भी कार सवारों ने एक लड़की को कई किमी तक घसीटा था।