दिल्ली सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी एग्जाम कैंसल किये
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि उनकी किसी भी यूनिवर्सिटी में फिलहाल कोई एग्जाम नहीं होंगे। इसमें फाइनल ईयर (final year) के एग्जाम भी शामिल हैं, यानी उसे भी कैंसिल कर दिया दया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज इस बात का एलान किया है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) के भी एग्जाम कैंसल कर दें। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने कहा कि छात्रों को डिग्री यूनिवर्सिटी द्वारा तय मूल्यांकन मापदंडों के हिसाब से दी जाएगी।
दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है सभी युनिवर्सिटीज को फाइनल एग्जाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से एग्जाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट युनिवर्सिटीज के लिए लिया गया है।
दिल्ली सरकार की आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) , आंबेडकर यूनिवर्सिटी, डीटीयू (DTU) व अन्य संस्थानों में इस साल परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कॉलेज में जिस सेमेस्टर को पढ़ाया नहीं गया, उसका परीक्षा लेना काफी मुश्किल है। ये छात्रों के लिए भी सही है।
दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली के अंदर आने वाली सभी सेंट्रल युनिवर्सिटीज के लिए केंद्र को निर्णय लेना है। इसके लिए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश की दूसरी सेंट्रल युनिवर्सिटीज के लिए भी लिया जाए।