दिल्ली: आजादपुर मंडी के चार और व्यापारियों को हुआ कोरोना
नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। खासकर सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में कोरोना का शिकार हो रहे हैं।
पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के बाद अब आवश्यक आपूर्ति से जुड़े विक्रेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी से जुड़े 4 नए विक्रेताओं की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े कुल 15 विक्रेता संक्रमित मिले हैं। इसे लेकर अब प्रशासन में खौफ का माहौल है।
देश में लॉकडाउन 2.0 खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन का समय ही रह गया है। हालांकि, कोरोना पीड़ितों की संख्या में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में संक्रमितों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ। इसी के साथ कोरोना से कुल पीड़ितों की संख्या अब 33 हजार के पार चली गई है।
इनमें 23,651 एक्टिव केस हैं। वहीं, पिछले एक दिन में 67 मौतों के साथ मृतकों की संख्या भी 1074 तक पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि देश में अब तक 8325 लोग अस्पतालों में इलाज से ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। यानी देश में इस वक्त 25 फीसदी मरीज बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।