दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात, कहा- जुलाई तक होंगे 5 लाख कोविड-19 केस
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार मानती है फिलहाल दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा है। जबकि दिल्ली सरकार को लगता है कि ऐसा शुरू हो चुका है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में कोरोना के कुल केस 44 हजार तक पहुंच सकते हैं। आंकड़ा 30 जून तक बढ़कर एक लाख तक पहुंच सकता है। वहीं 15 जुलाई तक कोरोना केस सवा लेख होंगे और 31 जुलाई तक मरीजों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच सकती है।
दिल्ली में जिस स्पीड से केस बढ़ रहे हैं उससे कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा लग रहा है। सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन केंद्र के अधिकारी कह रहे हैं कि अभी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी साफ तौर पर कहा था कि दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। लेकिन फिलहाल केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने आज की बैठक में इसे मानने से इनकार कर दिया। मीटिंग के बाद भी जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार साफ कह रही है कि कम्यूनिटी स्प्रेड है लेकिन इसे घोषित करने का अधिकार केंद्र सरकार के ही पास है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले और बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 15 जून तक दिल्ली में 44000 केस होंगे और 6600 बेड की आवश्यकता होगी। सिसोदिया ने कहा कि 30 जून तक 1 लाख केस होंगे और 15 हजार बेड की जरूरत होगी। 15 जुलाई तक सवा 2 लाख केस होंगे और 33000 बेड की जरूरत होगी, जबकि 31 जुलाई तक 5.5 लाख केस होंगे और 80 हजार बेड की जरूरत होगी।