लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली तीन विकेट से जीत

अदनान
शारजाह के मैदान पर आईपीएल 2021 का आज 41वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया, इस लो स्कोरिंग मैच को KKR ने तीन विकेट से जीत प्ले ऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. हालाँकि दोनों टीमों की अंक तालिका में पुरानी पोजीशन ही बरकरार है. DC जहाँ 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर है वहीँ KKR 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है.

दिल्ली के द्वारा दिए गए 128 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केकेआऱ की इस जीत में नीतिश राणा ने शानदार पारी खेली, राणा ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली, इसके अलावा सुनील नरेन ने 10 गेंद पर 21 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया.

इससे पहले जब दिनेश कार्तिक के रूप में कोलकाता को तगड़ा झटका लगा था. कार्तिक 12 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. इससे पहले केकेआर के कप्तान मॉर्गेन का खराब फॉर्म जारी रहा और बिना कोई रन बनाए आउट हुए. मॉर्गेन को अश्विन ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई.

इससे पहले शुभमन गिल 33 गेंद पर 30 रन बनाने के बाद रबाडा का शिकार बने थे. बता दें कि केकेआर का पहला झटका अय्य़र के रूप में लगा था. वेंकेटेश अय्यर को ललित यादव ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा, अय्यर ने 14 रन की पारी खेली, इसके बाद राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाने के बाद आवेश खान का शिकार बने थे.

पहले बल्लेबाजी करनी उतरी दिल्ली की टीम की 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 39 रन बनाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौटे. ऋषभ ने अपनी पारी में 3 चौके जमाए. शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. यही कारण है कि बल्लेबाज खुलकर इस पिच पर रन नहीं बना पा रहे हैं. केकेआर की ओर से फर्ग्यूसन ने 2, वेंकेटेश अय्यर ने 2 विकेट और सुनीन नरेन के खाते में 2-2 विकेट आए.

इससे पहले दिल्ली को पहला शिखर धवन के रूप में लगा था, लेकिन तुरंत बाद नरेन ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और श्रेयस अय़्यर को बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका देने का काम किया था. इनफॉर्म बल्लेबाज अय्यर केवल 1 रन की बना सके, इसेस पहले धवन और स्मिथ ने मिलकर दिल्ली को तेज शुरूआत देने की कोशिश की, धवन 20 गेंद पर 24 रन बनाने के बाद लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. धवन ने अपनी 24 रन की पारी में 5 धमाकेदार चौके जमाए.

इसके बाद स्टीव स्मिथ 39 रन बनाने के बाद फर्ग्यूसन का शिकार बने. स्मिथ ने समझदारी के साथ क्रीज पर समय बिताया लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. स्मिथ ने 34 गेंद पर 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल रहे. दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका 77 रन पर लगा था. हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर वेकेंटेश अय्यर की गेंद पर कैच आउट कर लिए गिए.

दिल्ली को पांचवें विकेट के रूप में ललित यादव आउट हुए. ललित को नरेन ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर गच्चा देखकर एल्बी डब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले केकेआर के वेंकेटेश अय्यर ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया