हेट-स्पीच मामले में FB इंडिया के प्रमुख को दिल्ली विधानसभा पैनल का नोटिस
दिल्ली विधानसभा के एक पैनल ने भारत में फेसबुक के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को हेट-स्पीच के संबंध में नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में 15 सितंबर को पैनल के सामने पेश होने को कहा गया है। आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा हेट-स्पीच के खिलाफ फेसबुक हेट-स्पीच नियम के मुताबिक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कथित तौर पर दिल्ली में शांति व्यवस्था भंग हुई।
शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मुख्य गवाहों के साथ-साथ दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर समन जारी किया गया ।” गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता राघव चढ्डा इस समिति के अध्यक्ष हैं। भेजे गए समन के मुताबिक हिंसे को लेकर जिस तरह के साक्ष्य सामने आए हैं, उसको देखते हुए जांच में फेसबुक को भी सह आरोपी बनाया जाना चाहिए। फेसबुक पर लगे आरोप के मामले में पैनल की तरफ से जवाब तलब किया गया है और कंपनी के प्रबंध निदेशक को बुलाया गया है।
दिल्ली विधानसभा के उप सचिव ने 10 सितंबर को भेजे गए नोटिस में कहा, हम आपको (अजीत मोहन) शपथ पर अपना बयान दर्ज करने और समिति द्वारा की गई कार्यवाही में भाग लेने के उद्देश्य से 15 सितंबर 2020 को दोपहर 12 बजे विधायक लाउंज- 1, दिल्ली विधान सभा में समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए बुलाते हैं।