पैटर्निटी लीव पर जा रहे हैं डिकॉक, टेस्ट सीरीज़ में नहीं होंगे उपलब्ध
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले मुकाबले के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला का दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमशः तीन से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और 11 से 15 जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा.
दूसरे एवं तीसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले अफ्रीकी टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल बताया जा रहा है कि टीम के 29 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक की पत्नी जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस दौरान डी कॉक अपने पहले बच्चे के जन्म के मौके पर वहां उपस्थित रहना चाहते हैं. इसी लिए अफ्रीकी खिलाड़ी ने दूसरे एवं तीसरे टेस्ट मुकाबले से पैटरनिटी लीव पर रहने का फैसला लिया है.
टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले ऐसी संभावनाएं जताई जा रहीं थी कि वह केवल तीसरे टेस्ट मुकाबले से ही बाहर रह सकते हैं, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री में चर्चा के दौरान पता चला कि वह आगामी दोनों टेस्ट मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे.
खैर इस खबर के सामने आने के बाद जहां अफ्रीकी टीम की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं भारतीय टीम के लिए यह शुकून भरी खबर है. हो भी क्यों नहीं डी कॉक का बल्ला जब मैदान में चलता है तो वह अकेले मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.