घुटने पर बैठना डिकॉक को मंज़ूर नहीं, मैच से पहले टीम से हुए अलग
अदनान
ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन तो आपको याद ही होगा, हालाँकि वह घटना हुए काफी समय बीत गया लेकिन अभी भी लोग घुटने पर बैठकर उस आंदोलन का समर्थन करते हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम भी मैच से पहले ऐसा करके उस आंदोलन को इस विश्वकप में समर्थन दे रही है मगर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डिकॉक को यह मंज़ूर नहीं और इसी वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज मैच से पहले खुद को टीम से अलग कर लिया।
डिकॉक का प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होना इसलिए बड़ी खबर बन रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम ने सोमवार को ही नस्लवाद के खिलाफ मैदान में घुटने पर बैठने का बड़ा फैसला लिया है. डिकॉक का टीम से बाहर होना इसी फैसले से जोड़ा जा रहा है. साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड ने भी डिकॉक के इस फैसले पर हैरानी जताई है.
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा से जब टीम में बदलाव के बारे में पूछ गया तो उन्होंने बताया कि क्विंटन डिकॉक प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. बावुमा ने डिकॉक के नहीं खेलने की निजी वजह बताई. उनकी जगह रीजा हेनड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है.
बता दें जब ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो साउथ अफ्रीकी टीम ने इसके तहत घुटनों के बल बैठने से इनकार कर दिया था. खुद साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वो इस आंदोलन का समर्थन करते हैं लेकिन वो हर मैच में घुटने पर बैठकर इसका दिखावा नहीं करना चाहते. लेकिन अब साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने इसका समर्थन करने का ऐलान किया है और अब टीम हर मैच से पहले घुटने पर बैठेगी. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी भी मैच से पहले घुटनों पर बैठे थे.