दीपक चाहर ने धोनी को दिया इस बात का क्रेडिट
नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक विराट एंड कंपनी ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। विराट ने कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में विश्वास दिखाकर उन्हें मौका दिया है। फिर भी भारतीय क्रिकेटर्स पूर्व कप्तान एमएस धोनी के योगदान को नहीं भूले हैं। भारतीय टीम हो या आईपीएल फ्रेंचाइजी धोनी के नेतृत्व में क्रिकेटर आज भी उन्हें याद करते हैं। 28 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लिस्ट में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी की वजह से वह पावरप्ले गेंदबाज बन सके हैं।
आईपीएल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले चाहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ”हमने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसमें कप्तान कूल धोनी का हाथ है। माही भाई (एमएस धोनी) के नेतृत्व में खेलना मेरा सपना था और यह सच हो गया है। मैंने उनकी देखरेख में खेलते हुए काफी कुछ सीखा है। इसने मेरा प्रोफाइल बढ़ा दिया है।”
दीपक ने कहा, “भाई माही ने हमेशा मेरा साथ दिया है। हमारी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं है जिसने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके हों। लेकिन धोनी की वजह से मैं इसे अकेले कर पाया हूं। पारी में शुरुआती ओवर फेंकना आसान काम नहीं है। लेकिन समय के साथ, यह बदलने की संभावना है। वह हमेशा कहते हैं कि तुम मेरे पावरप्ले गेंदबाज हो। वह ज्यादातर समय मुझे मैच का पहला ओवर देते हैं। और उस मार्गदर्शन से मुझे भी बहुत फायदा हुआ और मुझे एक गेंदबाज के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिली।”
धोनी की तारीफ करते हुए चाहर ने आगे कहा, ”माही भाई अच्छी तरह जानते हैं कि किसे कहां इस्तेमाल करना चाहिए। वह जानते हैं कि डेथ ओवरों में कौन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज होगा, पावरप्ले के लिए कौन बल्लेबाजी का विकल्प होगा और बीच के ओवरों में गेंदबाजी का प्रभारी कौन होगा।” दीपक आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करते दिखे। वह दो बार 4 विकेट लेने में सफल हुए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 रन देकर चार विकेट लिए।