डिकॉक ने धोखा देकर फखर ज़मान को कराया रन आउट और फिर उड़ाया मज़ाक़
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फख़र जमान वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने से चूक गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे मुकाबले में वे 193 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह सात रन से फख़र जमान अपने दूसरे वनडे दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी में 155 गेंद में 18 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 193 रन बनाए. वे रन आउट हुए. उनके आउट होने से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे 17 रन से जीत लिया. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 341 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 324 रन ही बना सकी. उसकी ओर से अकेले फख़र ने ही लड़ाई लड़ी. पाकिस्तान ने एक समय 205 रन पर सात विकेट खो दिए थे. लेकिन फख़र जमान ने हार नहीं मानी और अकेले दम पर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए.
फख़र जमान साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह ही नो बॉल पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए वनडे करियर का पहला सैकड़ा जड़ दिया था. फिर पाकिस्तान ने 125 रन से मैच जीता था. अब फख़र जमान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. उनके पास दूसरा दोहरा शतक लगाने का मौका था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की चालबाज़ी के चलते वे चूक गए. दरअसल पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया. शुरू से ही उनका दो रन का मन था तो वे दौड़ पड़े. पहला रन तेजी से पूरा किया और दूसरे के लिए भागे.
डीकॉक ने यहीं पर चतुराई दिखाई. उन्होंने गेंदबाज की तरफ अंगुली से इस तरह से इशारा किया मानो गेंद नॉन स्ट्राइकर की तरफ जा रही हो. डीकॉक के इशारे को देखकर फख़र जमान धीमे हो गई. बाकी का काम ऐडन मार्करम के कमाल के थ्रो ने कर दिया. उन्होंने सीधे स्ट्राइक पर थ्रो फेंका और स्टंप्स बिखेर दिए. फख़र जमान इस चाल में फंस गए.
इसके साथ ही उनके हाथ से वनडे में दूसरे दोहरे शतक का मौका निकल गया. उन्होंने जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद 210 रन की पारी खेली थी. वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने में भारत के रोहित शर्मा आगे हैं. उन्होंने अभी तक तीन दोहरे शतक लगाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फख़र जमान ने अपनी पारी के दौरान पहले 50 रन 70 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से पूरे किए. फिर शतक 107 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों से पूरा किया.
शतक पूरा करने के बाद जमान ने बैटिंग को पांचवे गियर में डाल दिया. उन्होंने 128 गेंद में 13 चौकों और नौ छक्कों से 150 रन का आंकड़ा पार किया. पाकिस्तान की पारी में फख़र के 193 रन के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान बाबर आजम का था. उन्होंने 31 रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर पर एक्स्ट्रा रहे जिनसे 25 रन बने.