कोरोना वैक्सीनेशन के जश्न के बीच उछला मौतों का आंकड़ा
टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का जश्न मनाने के बीच एक बार फिर इस महामारी से दैनिक मौतों का आंकड़ा तेज़ी से उछला है. पिछले 24 घंटों में 666 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 666 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 73 हजार 728 हो गई है जो 233 दिनों में सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 1 लाख 73 हजार 728 हो गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.51 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटों में कोरोना मामलों की कुल सक्रिय संख्या में 2,017 मामलों की कमी दर्ज की गई है।