इज़राइली हमलों से गाज़ा में मौतों की संख्या 8 हज़ार से ज़्यादा हुई
तेहरान:
फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह कहा है कि गाजा पट्टी पर इज़राइली सरकार के हमलों में शहीदों की संख्या 8 हज़ार से अधिक हो गई है।
फ़िलिस्तीन की शिहाब न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गाज़ा में फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के बर्बर हमलों में शहीदों की संख्या 8 हज़ार से अधिक हो गई है, जिनमें आधे से अधिक बच्चे हैं। पहले यह बताया गया था कि गाजा में ज़ायोनी हमलों में 7,703 शहीद, 20,000 घायल और 2,000 लापता हैं।
गौरतलब है कि फ़िलिस्तीन में प्रतिरोध संगठनों ने पिछले 7 अक्टूबर को “अल-अक्सा स्टॉर्म” नाम से एक ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें इज़राइली सरकार हार का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी की सभी सड़कों को बंद करके रिहायशी इलाकों पर बमबारी कर रही है।
पश्चिमी देशों से इज़राइली सरकार के समर्थन के कारण यह सरकार फ़िलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं का नरसंहार कर रही है।