भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,185 हुई, नए मामले मिलने का बना रिकॉर्ड
नई दिल्ली: देश कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ़्तार अब काफी तेज़ हो गयी और रोज़ ही नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा अबतक बढ़कर 1,81,796 हो गया है जबकि 5,185 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 89,704 एक्टिव मामले हैं जबकि 86,896 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 8,301 नए मामले सामने आए हैं जबकि 205 लोगों की मौत हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब आठ हज़ार से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा है, भारत में यह नया रिकॉर्ड है| भारत में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए यूरोपियन यूनियन ने अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंडिंग रोकने के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है| यूरोपियन यूनियन के इस क़दम से संकेत मिलते हैं कि भारत में कोरोना का संकट और बढ़ने वाला है|
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार 783 है, जिसमें 4 हजार 971 लोगों की मौत हो चुकी है।.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 82 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 82 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 86 हजार 422 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और एक दिन में 116 लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,106 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है।
महाराष्ट्र में 2940 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 65 हजार 168 केस हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 2197 है। धारावी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर 18 नए केस सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल 1733 केस हो गए हैं। यहां पर अब तक 71 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1163 नए केस
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई है। पिछले तीन दिन से लगातार एक हजार से ऊपर मामले आ रहे हैं। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1163 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 हजार को पार करते हुए 18549 हो गई है और 416 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते तीन दिन में ही 3292 नए केसेस सामने आए हैं। गुरुवार को दिल्ली में सबसे पहले कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1024 पर गया था। शुक्रवार को 1105 और शनिवार को सर्वाधिक 1163 मामले दर्ज हुए हैं।