तीन गुना रफ़्तार से हो रही हैं कोरोना संक्रमण के कारण मौतें: WHO
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वैश्विक तौर पर कोरोना मामलों की रफ्तार पांच गुनी बढ़ी है। इसके साथ ही WHO ने कहा है कि कोरोना संक्रमण (corona infection) की वजह से डेथ केस (death rate) तीन गुना से अधिक रफ्तार से बढ़ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ संगठन ने यह भी कहा
इसके साथ ही विश्व स्वास्थ संगठन ने यह भी कहा कि दुनिया भर में एक करोड़ 75 लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में करीब 6 लाख 80 हजार लोगों की मौत हुई हैं।
WHO को उम्मीद
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर शोध किए जा रहे हैं। इस बीच डब्लूएचओ (WHO) ने कहा है कि दुनिया भर में कई कोरोना वैक्सीन तीसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल (clinical trial) तक पहुंच गए हैं। डब्लूएचओ ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में एक साथ कई जगहों से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन को लेकर शुभ संकेत आए।