ब्रेक्जिट के बाद व्यापार पर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में हुई डील
लंदन: आखिरकार ब्रेक्जिट के बाद व्यापार पर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच डील हो गई है। ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि डील पर मुहर लग गई है। महीनों की बातचीत और कड़ी सौदेबाजी के बाद अंतिम समय में दोनों पक्ष गुरुवार को इस समझौते पर पहुंचे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ”हमने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार सौदे को अंतिम रूप दे दिया है। हमने अपने पैसे, सीमा, कानूनों, व्यापार और मछली पकड़ने के जलीय क्षेत्र को वापस ले लिया है।”
पीएम जॉनसन ने जताई ख़ुशी
पीएम जॉनसन ने कहा कि हमने व्यापार पर अपना नियंत्रण वापस ले लिया है। अब हमारे माल को टैरिफ के बिना बेचा जाएगा। हम अब एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में हमारे लिए उपलब्ध शानदार अवसरों का पूरा लाभ उठा सकते हैं और दुनिया भर के अन्य साझेदारों के साथ व्यापार समझौते कर सकते हैं। इस समझौते पर पीएम बोरिस जॉनसन ने खुशी जताई है।
संप्रभुता को लेकर थी पूरी बहस
प्रवक्ता ने कहा है, “डील यूके के हरेक हिस्से में रहने वाले परिवारों और व्यापारियों के लिए शानदार खबर है। हमने पहला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हासिल कर लिया है जो यूरोपीय संघ के साथ शून्य शुल्क और शून्य कोटे पर आधारित है।” वहीं, यूरोपीय संघ आयोग की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लायन ने कहा कि यह एक लंबा और घुमावदार रास्ता था लेकिन समझौता हो गया। उन्होने कहा कि पूरी बहस संप्रभुता को लेकर थी।
क्या है डील का मतलब
डील का मतलब है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बीच सहयोग की जो लंबी परंपरा रही है। वह बिना किसी समस्या के दोनों पक्षों को अलग भी कर देगी और उनके बीच व्यापार का सरल रास्ता भी बना रहेगा। यूरोपीय इतिहास की एक बेहद अहम डील में दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति नहीं बन पा रही थी कि यूरोपीय संघ के जहाज ब्रिटेन के पानी में कितनी मछलियां पकड़ सकेंगे।