भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर कातिलाना हमला, 4 राउंड फायरिंग
दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है. हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चन्द्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की. गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गयी. फायरिंग में कार के शीशे भी टूट गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. पुलिस बल मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है.
चन्द्रशेखर भीम आर्मी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह एक अम्बेडकरवादी कार्यकर्ता और वकील हैं। आज़ाद, सतीश कुमार और विनय रतन सिंह ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की। यह संगठन शिक्षा के माध्यम से भारत में दलित हिंदुओं की मुक्ति के लिए काम करता है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए मुफ्त स्कूल चलाता है।
हमले की जानकारी चन्द्रशेखर की राजनीतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर दी. लिखा- राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। यह बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायरतापूर्ण कृत्य है। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चन्द्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग की।