प्रयागराज में फिर उभर आईं गंगा किनारे दबी लाशें
प्रयागराज: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने ऐसा कोहराम मचाया कि शवों को जलाने के लिए यूपी में शमशान काम पड़ गए, मजबूरी में लोगों ने गंगा किनारे रेत में शवों को दफ़्न करना शुरू कर दिया, लेकिन बदलते मौसम से यहां पर दफनाए गए शवों पर से रेत हटने लगी और फिर शव बाहर दिखने लगे.अब एकबार फिर इन शवों को ढका जा रहा है ताकि जानवर इन शवों को ना नोचें.
कोरोना के प्रकोप के बीच संगम किनारे दफनाए गए शवों की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर दिया था. राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए गए. लेकिन शवों का हाल तब बुरा हो गया, जब तेज बारिश, हवा के कारण रेत हटने लगी. ऐसे में दफनाए गए शव बाहर आने शुरू हो गए, कुछ तस्वीरें ऐसी भी वायरल हुईं जिनमें कुत्ते शवों को नोच रहे थे.