बिना सरकार के सहयोग के दाऊद का शूटर सुभाष ठाकुर बीएचयू में नहीं रह सकता था: शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सुभाष ठाकुर के बीएचयू अस्पातल में इलाज के बहाने 5 साल से रहने का खुलासा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब वह बिल्कुल स्वस्थ था तो इतने सालों तक बीमारी का बहाना बनाकर बिना प्रशासन के सहयोग के कैसे रह सकता था. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में योगी सरकार और माफिया के संबंधों की भी जाँच होनी चाहिये.
शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम पारकर के हत्यारों की 1992 में मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में हत्या करने में सुभाष ठाकुर और बृजेश सिंह आरोपी थे. जिसमें बृजेश सिंह लम्बे समय तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार हुआ और उसे भाजपा ने एमएलसी बना दिया. जबकि सुभाष ठाकुर को भाजपा सरकार में 2019 से ही बीएचयू में इलाज के बहाने रखा गया था. जबकि डॉक्टरों ने जाँच कर बताया है कि वो पूरी तरह स्वस्थ था.