दरियाबाद विधानसभा: गोप ने बढ़ाई सपा की होप
दरियाबाद – बाराबंकी:
विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप का क्षेत्रवासियों के बीच लगातार पहुंचना जारी है, उनके डोर टू डोर चुनाव प्रचार से समाजवादी पार्टी की जीत की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं.आज उन्होंने पूर्व सांसद रामसागर रावत के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और 22 में बाइसिकल लाने की अपील की.
जनपद के दोनो कद्दावर नेताओं ने बनिकोडर ब्लाक के ग्राम जरौली,धनौली खास,धनौली मिश्रान, ओहरपुर,गुलरिया, पटखन पुरवा, गजपती पुर, मवईया,गैरिया,दादू पुर,लकड़ियां,पहला,रेहरा,सलेमपुर,भवनिया पुर, किठ्या,बरियारपुर,पंडित पुरवा, कुवंरपुर, धारूपुर, टिकरा, पूरे क्षत्रधारी, सुपामऊ, दुल्लापुर,पूरे समधी, शंकरगढ़,इमामगंज, सिलहौर, बांसूपुर,रानीबाग,आदि विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही आपके सुख दुख की हितैषी है,सभी वर्गो का खयाल रखना पार्टी की प्राथमिकता है। पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने जो हाल दरियाबाद विधान सभा की भोली भाली जनता का किया है वह किसी से छुपा नहीं है। लोगों को धमकाना,फर्जी मुकदमें में फसाना,जमीनों पर जबरन कब्जा,जितना भी उत्पीड़न करना था खूब किया।अब इस जुल्मी जालिम सरकार से छुटकारा पाना है तो अपने वोट की ताकत से बीजेपी को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं।आपके सम्मान और इज्ज़त का समाजवादी पार्टी और हम पूरा खयाल रखेंगे।सपा सरकार बनते ही हर गरीब, किसान, मजदूर, नवजवान, व्यापारी, शिक्षक,आम जनमानस खुशहाल होगा।
इस मौके पर पूर्व सांसद रामसागर रावत ने कहा कि जब जब सपा सरकार बनी इस क्षेत्र में विकास हुआ है।हमारे प्रतियाशी अरविंद सिंह गोप ने इस क्षेत्र में कई पुल और सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए हमारे कहने से कराया था।और दरियाबाद का चौमुखी विकास करने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को सायकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं।दरियाबाद की तस्वीर बदल जायेगी।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व सांसद रामसागर रावत, राम गोपाल रावत,दिनेश सिंह पूर्व प्रमुख, मो अकील जैदी,मुनेश्वर दत्त मिश्रा मुन्ना ,अनिल कुमार शुक्ला एडवोकेट,लवली रावत डीडीसी, वेद प्रकाशरावत,मनीराम रावत,चक्खन यादव डीडीसी,निर्मल यादव,अमित यादव,दुर्गेश यादव, रामकुमार यादव,उमानाथ यादव, मुलायम यादव,कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव,हशमत अली गुड्डू, धर्मराज रावत,पवन कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, शिवसागर पाठक, जयप्रकाश नारायण, दुलन् सिंह, कुलशेखर अवस्थी, राजकुमार अवस्थी, राम इकबाल सिंह,अरविंद कुमार यादव, आशीष सिंह,समर बहादुर सिंह, अमित सिंह, रामकरण सिंह,मुन्ना सिंह,फारूक अहमद,मुन्ना खान, कुल्लूर सिंह,रामबाबू यादव, पंकज यादव,राम धीरज यादव,संजय सिंह एडवोकेट, सानू राठौर, दीपक सिंह, राम बरन यादव,कमलेश सिंह, छोटू पंडित,श्रवण BDC, राजेश रावत,लालता प्रधान,शगुन यादव,प्रभाकर सिंह,दत्ता तिवारी, जानकू शुक्ला,राना प्रताप सिंह,शंतशरण प्रधान,दिग्विजय सिंह, लंबू यादव,पवन तिवारी,दिलीप प्रधान,संतराम यादव,अरविंद यादव,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे