डार्सी, रेचल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया
अदनान
डार्सी ब्राउन (4/33) की शानदार गेंदबाजी के बाद रेचल हेन्स (नाबाद 93) और एलिसा हेली (77) की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने यहां हारुप पार्क में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मिताली राज के 107 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 61 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 225 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ब्राउन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इस तरह ऑस्ट्रेलिया मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है।
18 वर्षीय ब्राउन अपना सिर्फ़ दूसरा मुक़ाबला खेल रही थीं, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ 33 रन के एवज़ में 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी और मेहमानों को 225 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद हेंस और हीली ने पहले विकेट के लिए तेज़ 126 रन की साझेदारी कर किसी भी तरह के भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरे विकेट के लिए हेंस और लानिंग ने भी नाबाद शतकीय साझेदारी की और 9 ओवर व 9 विकेट शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया के लगातार 25 वनडे मैच जीत का कारवां अब 26 मैचों तक बढ़ गया। यह कप्तान लानिंग का ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था और उन्हें टीम ने जीत का तोहफ़ा दिया। इस पारी के दौरान हेंस और हीली दोनों ने 2000 वनडे रन भी पूरे किए।
भारतीय कप्तान मिताली राज ने 102 गेंदों पर 61 रन बनाकर पारी को स्थायित्व देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से यास्तिका भाटिया (35) और ऋचा घोष (32) के अलावा किसी का सहयोग नहीं मिला। यास्तिका और ऋचा दोनों अपना पहला वनडे खेल रही थीं। इन दोनों युवा खिलाड़ियों का जन्म मिताली के वनडे डेब्यू के बाद हुआ है। मिताली राज ने लगातार 5वां वनडे अर्धशतक जड़ा और यह उनका 59वां वनडे अर्धशतक है। हालांकि वह इस अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं और एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सोफ़ी मॉलिन्यू की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं।
डार्लिंगटन ने भारत के निचले क्रम को झकझोरने का काम किया। उन्होंने पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा को आउट किया। हालांकि अंतिम ओवरों में झूलन गोस्वामी और घोष ने तेज़ी से रन बनाए और भारत का स्कोर 225 तक पहुंचाया। दोनों के बीच 40 गेंदों में 45 रन की साझेदारी हुई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ी तिकड़ी के सामने यह स्कोर भी नाकाफ़ी साबित हुआ।