स्पोर्ट्स डेस्क
सिडनी में एक महिला के साथ रेप के आरोपों में रविवार गिरफ्तार किए गए श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल रूप से निलंबित कर दिए गए हैं, श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने उनपर यह कार्रवाई की है.

दनुष्का को सोमवार को एक स्थानीय अदालत में सुनवाई के लिए पेश किया गया था लेकिन उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी जिसके बाद उन पर बोर्ड ने भी कार्रवाई की है।

रेप के आरोपों में स्थानीय कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद अब गुनातिलका जमानत के लिए न्यू साउथ वेल्स के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गुनातिलका को अगर जमानत नहीं मिलती है तो ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत उन्हें उम्रकैद की सजा तक हो सकती है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा रहे दनुष्का गुणथिलाका को रविवार सुबह अचानक ऑस्ट्रेलियाई पुलिस द्वारा सिडनी में टीम के होटल रूम से गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने डेटिंग एप के जरिए मिली एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया है।