अदनान
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. स्टेन ने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है. पिछले कुछ सालों से स्टेन चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे. स्टेन ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था.

दक्षिण अफ्रीक के इस दिग्गज खिलाड़ी को ‘स्टेन गन’ के नाम से भी जाना जाता है. अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के दम पर डेल स्टेन ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाई. स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 439, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट हैं.

डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. क्रिकेट इतिहास में बड़े से बड़े गेंदबाज हुए लेकिन 2000 के बाद अगर किसी एक गेंदबाज को सबसे खतरनाक माना गया तो वो डेल स्टेन ही हैं.

2015 के बाद डेल स्टेन चोट से परेशान रहे. भारत दौरे पर मोहाली टेस्ट में उन्हें ग्रोइन स्ट्रेन इंजरी हुई और फिर उनके पूरे करियर पर चोटों ने ब्रेक लगा दिया. इसके बाद स्टेन कभी भी दक्षिण अफ्रीक की टीम का लगातार हिस्सा नहीं रहे.