कोरोना से डेली मौतों का आंकड़ा चार हज़ार से ऊपर बरक़रार
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है, मगर मौतों का आंकड़ा चार हज़ार के ऊपर बरक़रार है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 4,106 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. चिंता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी 4,000 के पार बना हुआ है.
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की तादाद 2 करोड़ 50 लाख (2,49,65,463) के करीब पहुंच गई है. उधर, देश में अब तक 2,74,390 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. देश में संक्रमण दर 17.88 प्रतिशत पर आ गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,78,741 मरीज संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 2,11,74,076 लोग वैश्विक महामारी से जंग जीतने में सफल हुए हैं. बीते 24 घंटे में नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में अच्छी खासी कमी आई है. हालांकि, अब भी देश में 35,16,997 लोगों का इलाज चल रहा है.