गद्दाफी स्टेडियम में आया कमिंस-स्टार्क का तूफ़ान, 20 रनों में उड़ गए पाक के 7 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की पारी एक बेहतर शुरुआत के बाद अचानक ताश के पाटों की तरह ढह गई. चाय के बाद तक पाकिस्तान काफी मज़बूत स्थिति में था कि अचानक पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाज़ी ने पूरी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी को उड़ाकर फेंक दिया। देखते ही देखते स्कोर तीन विकेट पर 248 से 268 आल हो गया.
इस मौके पर बाबर आज़म दूसरे एन्ड पर तमाशाई बनकर सिर्फ देखते रहे, इस दौरान उन्होंने बिलकुल कोशिश नहीं कि खुद ज़्यादा से ज़्यादा खेलें और नए आने वाले बल्लेबाज़ों विशेषकर पुछल्ले बैटर्स को. नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी की लम्बी टेल के चार बल्लेबाज़ बिना खाता खोले आउट गए, बाबर भी बिना कुछ और इज़ाफ़ा चलते बने. इस दौरान बाबर आज़म एक सेल्फिश खिलाड़ी नज़र आये.
लाहौर टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की अनिश्चितता फिर सामने आई. पाकिस्तान तीसरे दिन की समाप्ति की ओर बढ़ रहे खेल में पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 248 रन बना लिए थे.इस स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (5 विकेट) और मिचेल स्टार्क (4 विकेट) के कहर से पाकिस्तान को दो-चार होना पड़ा. 248 रनों के बाद पाकिस्तान ने अपने बाकी बचे 7 विकेट सिर्फ 20 रनों पर ही गंवा दिए.
कमिंस और स्टार्क की जोड़ी ने मिलकर कुल 9 विकेट झटके. पाकिस्तान की पारी चौथे विकेट के बाद सिर्फ 10 ओवरों तक ही क्रीज पर टिक सकी. पाकिस्तान के लिए टॉप-ऑर्डर के अलावा सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 391 रनों के जवाब में पाकिस्तान 268 रनों पर सिमट गया. तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर बल्लेबाजी की और 11 रन जोड़े. तीसरे दिन के अंत ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर बढ़त 134 रनों की हो गई है.
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 81, अजहर अली ने 78 और कप्तान बाबर आजम ने 67 रन बनाए. इनके अलावा सिर्फ फवाद आलम (13) और इमाम उल हक (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. लाहौर टेस्ट में अभी दो दिनों का खेल बचा है. मैच अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुकता नज़र आ रहा है.