कमिंस ने जड़ दी आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज पुणे में पैट कमिंस नाम का तूफ़ान आया जिसने मुंबई इंडियंस की टीम को उड़ाकर फेंक दिया। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भले ही गेंदबाज़ी में मंहगे रहे लेकिन उन्होंने इसकी भरपाई अपनी बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी से कर दी और अपनी टीम KKR को चार ओवर पहले ही शानदार जीत दिला दी. कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में पचासा जड़कर आईपीएल की सबसे तेज़ फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबर भी कर ली, कमिंस से पहले के ेल राहुल यह कारनामा कर चुके थे, कमिंस ने 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
मैच में एक वक्त पर मुंबई इंडियंस की पकड़ बन गयी थी मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बारे रोहित शर्मा को छोड़िये श्रेयस अय्यर ने भी नहीं सोचा था . ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राडडर्स के लिए इस सीजन का पहला मैच खेला और आते ही बल्ले से धमाल मचा दिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और एक ही ओवर में 35 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
कमिस की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने डैनिएल सैम्स के एक ही ओवर में 4 छक्के और चौके जड़कर 35 रन बना डाले।