गढ़ में CSK का मुकाबला LSG से, स्पिन ट्रैक पर कौन मारेगा बाज़ी ?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स चार साल बाद अपने गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में वापसी कर रही है. ऐसे में उनका दबदबा यहां होना तय है। स्पिन की इस अनुकूल पिच पर लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजों के सामने सीएसके के बल्लेबाज बेहतरीन साबित हो सकते हैं.
जयदेव उनादकट को महेंद्र सिंह धोनी से आगे लाना एक कठिन फैसला हो सकता है। अगर आईपीएल में 100 से ज्यादा रन बनाने वाले गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट की बात करें तो धोनी सबसे आगे हैं। उनके खिलाफ आठ पारियों में धोनी ने 244 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा है। वहीं, 16-20 ओवर में उन्होंने छह पारियों में 90 की औसत और 265 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।
अंबाती रायडू ने आईपीएल के इतिहास में आवेश खान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रायडू ने चार पारियों में 174 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 61 रन बनाए हैं। वहीं, उनके खिलाफ कम से कम 30 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका 174 रनों का स्ट्राइक रेट तीसरा सबसे ज्यादा है।
अगर केएल राहुल को फॉर्म में आना है तो उनके लिए दीपक चाहर से अच्छा गेंदबाज कोई नहीं हो सकता. केएल राहुल ने चाहर के खिलाफ पावरप्ले में 160 की स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 120 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं, जो आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। वहीं, राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा 75 गेंदें खेलते हुए चाहर की गेंद पर आउट नहीं हुए हैं।