KKR को रौंद CSK पहुंची टॉप पर
कोलकाता:
अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे की विस्फोटक पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से हरा दिया. ईडन गार्डन्स पर जहां कोलकाता के अनुभवी गेंदबाजों की धुनाई हुई वहीं कप्तान एमएस धोनी के भरोसे को सही साबित करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाजों ने 49 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ चेन्नई ने लगातार तीसरा मैच जीत लिया है, जबकि केकेआर की लगातार चौथी हार है।
इस सीजन में सीएसके ने चेन्नई से बाहर जिस भी टीम में कदम रखा है, चेन्नई और धोनी के प्रशंसकों ने उसे अपना बना लिया है। कोलकाता अलग नहीं था क्योंकि केकेआर के बजाय ईडन गार्डन को चेन्नई पीले रंग में रंगा गया था। मैदान पर भी टीम का प्रदर्शन बिल्कुल वैसा ही रहा. कोलकाता के मैदान पर भी धोनी का चेन्नई पर दबदबा ठीक वैसा ही रहा जैसा चेपॉक में रहता है.
236 रन के बड़े लक्ष्य के जवाब में शुरू से ही तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी, लेकिन कोलकाता की कहानी इसके बिल्कुल उलट रही. उसने पहले दो ओवर में ही दो सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। जेसन रॉय चोट के कारण ओपनिंग के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह आए सुनील नरेन तीसरी गेंद पर ही बोल्ड हो गए. फिर टीम में वापसी करने वाले एन जगदीशन भी चलते बने. कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर भी नाकाम रहे।
तभी जेसन रॉय मैदान पर आए और उनके आते ही इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. रॉय ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में जड़ा। रॉय के रहते हुए कोलकाता के लिए थोड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह महिष तीक्षणा की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। फिर आंद्रे रसेल भी कुछ नहीं कर सके। रिंकू सिंह ने अंत में धमाकेदार अर्धशतक लगाया लेकिन यह काफी नहीं था।