लगातार 5 मैच से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ा, MI की आईपीएल में फिर एकबार निराशाजनक शुरआत


अबू धाबी: आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो गया। पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। उसने मुंबई के खिलाफ लगातार 5 मैच से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ दिया। चेन्नई ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

अंबाती रायुडू ने 71 और फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में खाता नहीं खोल सके। वे शून्य पर नाबाद रहे। इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। उसके लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। चेन्नई के लिए रायुडू 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए। रायुडू ने अपने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक लगाया।

रायुडू ने डुप्लेसिस के साथ 115 रनों की साझेदारी की। राहुल चहर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। रविंद्र जडेजा (10) को क्रुणाल पंड्या ने आउट किया। सैम करन ने 6 गेंद पर 18 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। बुमराह ने उन्हें आउट किया।

फाफ डु प्लेसिस ने पारी के अंतिम ओवर की लगातार गेंदों पर 2 चौके लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। डु प्लेसिस ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके लगाए और 58 रन बनाए।

फाफ डु प्लेसिस (50*) ने 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह मैच में और IPL के 13वें सीजन का कुल दूसरा अर्धशतक है।

रवींद्र जडेजा 10 रन के निजी स्कोर पर क्रुणाल पंड्या के शिकार बने। चेन्नै का चौथा विकेट 134 के स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज सैम करन उतरे, उन्होंने क्रुणाल पंड्या के पारी के 18वें ओवर में एक छक्का और 1 चौका लगाया।

इससे पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में तेजी से 46 रन बटोरे। रोहित शर्मा 12, जबकि डी कॉक 20 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद सौरभ तिवारी ने सूर्यकुमार यादव (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन जुटाए। तिवारी 31 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 14 और किरोन पोलार्ड ने 18 रन टीम के खाते में जोड़े।

जहां एक वक्त मुंबई विशाल स्कोर की ओर पहुंचती दिख रही थी, वहीं चेन्नई ने मिडल ओवरों में विपक्षी टीम की रफ्तार थाम दी। धोनी की टीम को जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य मिला। चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर को 2-2 शिकार हाथ लगे।