CSK को हरकार RR प्ले ऑफ में, अंक तालिका में दूसरे नंबर पर
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए शुक्रवार के इकलौते रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी कर लिया. न सिर्फ क्वालीफाई किया बल्कि अंक तालिका में दूसरे नंबर भी पहुँच गयी इसका मतलब फाइनल में पहुँचने के लिए उसे गुजरात की तरह दो मौके मिलेंगे।
जीत के लिए 151 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही, जब आतिशी बटलर जल्द ही 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि दूसरे ओपनर यशस्वी जयसवाल (59) ने लगातार लोहा लिया. लेकिन जब राजस्थान को जरूरत के समय कुछ बड़े झटके लगे और उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 47 रन बनाने थे, तब उस समय 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे अश्विन ने दिखाया कि वह अब एक ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन पर भरोसा किया जा सकता है. और इस जरूरत के समय अश्विन ने समाप्ति पर 23 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 40 रन बनाकर दो गेंद और पांच विकेट बाकी रहते राजस्थान को जीत दिलाते हुए प्ले-ऑफ का टिकट दिलाने के साथ ही टेबल में नंबर दो पर पहुंचा दिया.
पहली पाली में चेन्नई सुपर किंग्स नेपहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीतने और प्ले-ऑफ में नंबर दो पायदान कब्जाने के लिए 151 रनों का टारगेट रखा है. चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जब ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन एक छोर पर मोइन अली (93) ने राजस्थानियों को अपने अटैक से नानी याद दिला दी. इसी बीच चेन्नई के लगातार कुछ विकेट गिरे, तो रन गति भी कुंद हो गयी. नतीजा यह रहा कि मोइन अली चेन्नई को वैसा स्कोर नहीं दे सके, जिसकी आक्रमण से उम्मीद जगायी थी. एमएस धोनी ने भी 26 रन बनाए. इससे सीएसके कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 150 रन तक पहुंचने में सफल रहे, जो इस पिच पर कम से कम तीस से चालीस रन कम दिखाई पड़ता है.