क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन 20800 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर
क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन पहली बार 20000 डॉलर के मार्क के पार चली गई है. बिटक्वॉइन में इंस्टीट्यूशनल और कॉरपोरेट इंट्रेस्ट बढ़ने के चलते बुधवार को इस क्रिप्टोकरंसी ने 20800 डॉलर के ऑल टाइम हाई को छुआ. इसके बाद यह 6.4 फीसदी के इजाफे के साथ 20,675 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. इस साल बिटक्वॉइन ने 170 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है. इसकी वजह बड़े निवेशकों की ओर से बढ़ी डिमांड है, जिन्हें बिटक्वॉइन की क्विक गेन्स की क्षमता ने आकर्षित किया.
छोटी क्रिप्टोकरंसी ethereum और XRP ने बुधवार को 5.4% और 8.1% का इजाफा दर्ज किया. ट्रेडिंग फर्म जेएसटी कैपिटल के कोफाउंडर व पार्टनर स्कॉट फ्रीमैन का कहना है कि जैसे बड़े इंस्टीट्यूशन निवेशकों के खुले तौर पर बिटक्वॉइन को एंडोर्स करने की खबरों के बाद हमारे कई क्लाइंट इस उम्मीद में हैं कि बिटक्वॉइन 20000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई को पार कर जाएगा. अगर अन्य क्रिप्टोकरंसी भी बिटक्वॉइन जैसी ग्रोथ दर्ज करें और यह तेजी 2021 में भी बरकरार रहे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
बिटक्वॉइन में यह तेजी उस वक्त दिख रही है, जब हाल के महीनों में सोने के हाजिर भाव में गिरावट आई है. इससे पहले नवंबर माह में बिटक्वॉइन का सबसे उच्च स्तर रिकॉर्ड किया गया था, जो कि 20000 डॉलर से थोड़ा नीचे था. लेकिन इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब यह 17000 डॉलर के नीचे चला गया.