भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन को उमड़ी भीड़
अन्तर्राष्ट्रीय धम्म सभा में आये विदेशी उपासक
लखनऊ:
राजधानी के सीतापुर रोड स्थित होटल रेवांता में अन्तर्राष्ट्रीय धम्म सभा और यूपी पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। धम्मा फाउंडेशन इंडिया की तरफ से भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके पर दुनिया भर में बौद्ध धर्म प्रचार और थाइलैंड की सर्वश्रेष्ठ अभिधम्म की आचार्या सुजिन बोरिहानवनाखेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान बुद्ध ने समाज को पंचशीलता की शिक्षा दी है और समाज में शांति कायम करने के लिये इन्सान को भगवान बुद्ध को आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है आचार्या ने बताया कि अगर बुद्ध न होते तो आज हम सभी को सच की समझ ना होती, अगर सच को जानना है तो भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को समझने की जरूरत है। इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस एन.चौधरी डीसीपी उत्तर एस एम कासिम अबीदी एसीपी ग़ाज़ीपुर विजयराज सिंह इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों का स्वागत व सम्मान सार्टीफिकेट मोमेंटो व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। ट्रस्टी अखिल सिंधु और आशा और थाइलैंड से आयी आचार्या सुजिन बोरिहानवनाखेट ने सम्मानित किया। भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थियों के दर्शनार्य काफी को संख्या में उपासक आये हुये थे। जिसमें थाइलैंड सहित अन्य कई देशों के सेकड़ों उपासक और इंडिया के उपासक शामिल हुये। साथ ही लाश अजान सुचिन बोरी हल्ल्नाखेल जी के द्वारा धम्म चर्चा किया गया।ट्रस्टी अखिल सिंधु ने कहा कि जो धारण करे वही धम्म है। जैसे विद्यार्थी का धम्म है वो विद्या को धारण करें। भगवान बुद्ध की अस्थियां बताती है कि सबकुछ अनित्य है।ट्रस्टी आशा ने बताया कि बुद्ध की सच्ची श्रद्धांजलि है धम्म को समझना, धम्म को जितना समझोगे बुद्ध को उतना ही जानोगे।इस पवित्र अवसर पर धम्मा स्टडी एंड सपोर्ट फाउंडेशन थाईलैंड से आये हुऐ वीरा, सुकिन अनूप आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए।