गाज़ियाबाद में सीएम योगी का भीड़ भरा रोड शो, फिर याद आया कब्रिस्तान
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी की लखनऊ में 26 दिसंबर हो होने वाली “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ मैराथन दौड़ को अनुमति न देने वाले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज रात में गाज़ियाबाद में एक भीड़ भरा चुनावी रोड शो किया। रोड शो में योगी आदित्यनाथ ने पिछले चुनाव की तरह एक बार फिर कब्रिस्तान का मुद्दा उछाला।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पहले की सरकार में संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान के लिए दे दिया जाता था. संस्कृत के लिए शिक्षक नहीं रखते थे, वो उर्दू के अनुवादक रखते थे और ऐसे लोग रखे जाते थे जिन्हें उर्दू नहीं आती थी.’
अपने इस रोड शो के दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछली सरकारें गरीबों का पैसा खा जाती थीं. गरीबों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ हड़प कर जाते थे. लेकिन वो लोग भूल गए थे कि गरीबों का आशीर्वाद भी बहुत लगता है तो उनकी हाय भी बहुत लगती है. लोग अब सत्ता से बाहर हैं, उसके बाद भी जब कभी इनकम टैक्स का छापा पड़ता है तो उनके घरों से दो-दौ सौ करोड़ रुपये मिलते हैं.’
उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व पीएम के नाम पर ‘बटेश्वर धाम’ में एक म्यूजियम भी बनाएगी. ‘अटल म्यूजियम’ में पूर्व पीएम अटल विहारी बाजपेयी के बचपन से लेकर उनके पूर्वजों की कथा का चित्रण होगा.