कोरोना की क्रास जांच व फील्ड कार्मिको का टीकाकरण जरूरीः अनीता सिंह
- महत्वपूर्ण इन्डीकेटर्स में सुधार हेतु दिये प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश
- कहा, आक्साटेशन इंजेक्शन की बिक्री पर रोक हेतु हो प्रवर्तन की कार्यवाही
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंची शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव अनीता सिंह ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सेक्टरवार प्रगति में सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि आकांक्षात्मक जनपद का तेजी के साथ हो सके।
श्रीमती सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों केे साथ सेक्टरवार बैठक करें ताकि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा सहित अन्य इन्डीकेटर्स की रैंकिंग में सुधार हो सके। साथ ही कोरोना वायरस के नवीन संचरण की सम्भावना को न्यूनतम किये जाने हेतु बाहर से आने वाले विशेषकर सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की जाॅच अवश्य की जाये। उन्होंने सी.एम.ओ. को निर्देश दिया कि जाॅच की क्रास चेकिंग भी करायी जाय। उन्होंने फील्ड में काम करने वाले तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आक्साटेशन इंजेक्शन की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर एसएसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडी एग्री डाॅ. आर.के. सिंह, सी.वी.ओ. डाॅ. बलवन्त सिंह, डी.आई.ओ.एस. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, एल.डी.एम. अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
- महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्याएं
- जिला महिला चिकित्सालय व वन स्टाप सेन्टर का किया निरीक्षण
बहराइच। ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत 2 दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल के दूसरे दिन तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत महिला महाविद्यालय में आयोजित महिला जनसुनवाई एवं महिला जागरूकता चैपाल मे राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला ने 10 महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई के उपरान्त सदस्य श्रीमती शुक्ला ने जिला महिला चिकित्सालय एवं जीजीआईसी में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन सटाप सेन्टर का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सीओ सिटी टी.एन. दुबे, महिला थाना अध्यक्ष मंजू पाण्डेय, नायब तहसीलदार कैसरगंज अल्पिता वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला शक्ति केन्द्र, बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेन्टर, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्था के लोग मौजूद रहे।