वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे पर संकट, तीन और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
स्पोर्ट्स डेस्क
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में 3 खिलाड़ियों समेत 5 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दौरे को जारी रखने को लेकर आज दोनों बोर्ड के बीच अहम बैठक होगी.
अगले कुछ घंटे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि बाकी सीरीज का फैसला कोविड टेस्ट के नतीजों पर दोपहर में होगा। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला वेस्टइंडीज को करना है।
फिलहाल मेहमान टीम के 14 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन और अधिक खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दौरा रद्द कर दिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि कोरोना का शिकार वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का ओमीक्रान वैरिएंट नहीं है। 36 घंटे की इस व्यावसायिक उड़ान में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आशंका है कि विभिन्न हवाईअड्डों से आए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कोरोना से पीड़ित हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुताबिक 3 खिलाड़ियों और 2 सपोर्ट मेंबर्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मेहमान टीम के 6 सदस्य अब तक कोरोना के चलते दौरे से बाहर हो चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि कराची के होटल में वेस्टइंडीज टीम का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कोरोना से प्रभावित तीन नए क्रिकेटरों में विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप्स, दाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रेव्स शामिल हैं, ये तीनों पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे.
इसके अलावा, सहायक कोच रेडी ईस्टविक और टीम चिकित्सक डॉ अक्षय मान सिंह भी कोरोना से पीड़ित लोगों में शामिल हैं। मेहमान दस्ते के सभी पांच सदस्य 10 दिनों के आइसोलेशन में हैं।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे डेवोन थॉमस चोटिल हैं, वह पहले टी20 में चोटिल हो गए थे. सूत्रों ने बताया कि सीरीज के आखिरी टी20 मैच से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड गुरुवार सुबह बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पास दोनों टीमों के बीच चल रही टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है जबकि सीरीज का आखिरी टी20 आज खेला जाना है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी निर्धारित है