कई राज्यों भेजी गयी कोरोना मरीज़ों के इलाज की दवा कोविफोर
अगले एक हफ्ते देश अन्य राज्यों में भेजी जाएगी, 1 लाख इंजेक्शन लाने का टारगेट
नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच खबर आयी है कि देश के पांच राज्यों में कोरोना की दवा कोविफोर की पहली खेफ पहुंच गई है। अब कोरोना के गंभीर मरीजों पर इस दवा को इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस समय यह दवा हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के अस्पताल में पहुंची है। अभी इस दवा की महज 20 हजार इंजेक्शन ही फिलहाल इन राज्यों में पहुंचे हैं ।
एक सप्ताह में 1 लाख इंजेक्शन भेजने का लक्ष्य
एनडीटीवी की खबर के अनुसार हेटेरो लैब्स ने बताया है कि कोविफोर दवा की अगली खेप कोलकाता, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, रांची, विजयवाड़ा, कोचीन, त्रिवेंद्रम और गोवा में अगले एक हफ्ते में भेजी जाएगी, इन शहरों में इस दवा के 1 लाख इंजेक्शन एक सप्ताह में भेजे जाने का टारगेट है।
एक इंजेक्शन की कीमत 5400 रुपये
कोविफोर के एक इंजेक्शन की कीमत करीब 5400 रुपये है। इसके साथ ही एक कोरोना मरीज को कोविफोर (Remdesivir) की 6 डोज की जरूरत पड़ती है। ऐसे में साफ है कि एक मरीज को गंभीर संक्रमण की स्थिति में इस दवा को लेने के लिए करीब 32,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
रेमडेसिवीर का पहला जेनेरिक संस्करण
कोविफोर रेमडेसिवीर का पहला जेनेरिक संस्करण है। कंपनी ने बयान में कहा कि इसका इस्तेमाल बालिगों और बच्चों, अस्पतालों में गंभीर संक्रमण की वजह से भर्ती मरीजों के इलाज में किया जा सकता है।