कोविड-19 वैक्सीन ‘Covaxin’ का जानवरों पर परीक्षण सफल
नई दिल्ली: वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने घोषणा की है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के पशु परीक्षण सफल रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि परिणामों ने लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन की सुरक्षात्मक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है।
वैक्सीन में प्रतिरक्षा क्षमता
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कहा गया है कि प्राइमेट्स के अध्ययन से प्राप्त आंकड़ों से वैक्सीन की प्रतिरक्षा क्षमता का पता चलता है।
DCGI ने सीरम को ट्रायल से रोका
इस बीच, दवा नियामक DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अगले आदेश तक देश में एस्ट्राजेनेका के ‘कोविड-19 वैक्सीन’ के परीक्षणों में भर्ती को निलंबित करने के लिए कहा है। भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल वीजी सोमानी ने प्रायोगिक वैक्सीन से पहले से ही टीका लगाए गए लोगों की सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए भी कहा है।
12 चिकित्सा केंद्रों ह्यूमन ट्रायल की मंज़ूरी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस वैक्सीन का 12 चिकित्सा केंद्रों ह्यूमन ट्रायल करने की मंजूरी दी है, इनमें IMS और SUM अस्पताल भी हैं। इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है।