Covid-19: महाराष्ट्र में बेकाबू हुए हालात, 49,447 नए मामले सामने आए
मुंबई: देश में कोरोनावायरस की नई लहर के बीच महाराष्ट्र और मुंबई में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीँ पूरे महाराष्ट्र में अब तक के सर्वाधिक 49,447 नए मामले सामने आए हैं.
9,090 लोग मुंबई में कोरोना संक्रमित
बीएमसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,090 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 5,322 लोग स्वस्थ हुए. इसी के साथ शहर में अब तक 3,66,365 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. कोरोना रिकवरी रेट फिसलकर 83 प्रतिशत पर आ गया है. मुंबई में वर्तमान में 62,187 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में 49,447 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 49,447 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,53,523 हो गई है। जबकि इस खतरनाक वायरस से पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 55,656 लोगों की मौत हो चुकी है।