भारत में 10 लाख से भी ज़्यादा हुए Covid-19 के केस, नए मरीज़ों का आंकड़ा 35 हज़ार के पार
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में अब कोरोना वायरस के मामले कुल 10 लाख के पार पहुंच गया है, वहीँ 24 घंटों में covid cases का नया भी बना है। आज देश में रात 11:39 तक 35468 नए केस मिल चुके थे वहीँ 680 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है| देश में अब तक कुल 10, 05, 637 रिपोर्ट दर्ज किया गया है और अब तक कुल 25 हजार 609 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org की वेबसाइट से ली गई हैं।
Maharashtra: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 8,641 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,281 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इससे पहले प्रदेश में 11 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,139 मामले सामने आए थे।
Tamilnadu: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 56 हजार 369 हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 46 हजार 717 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 7 हजार 416 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल इस महामारी से 2 हजार 236 लोगों की मौत हो चुकी है।
Delhi: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,652 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख से ज्यादा हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,545 हो गयी है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हो गयी । यह लगातार छठा दिन है जब 1,000-2000 के बीच कोविड-19 के नए मामले आए हैं ।