लखनऊ
भाकपा (माले) ने निकाय चुनाव पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के मंगलवार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, जिसमें पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना चुनाव कराने के लिए कहा गया है। पार्टी ने कहा है कि भाजपा पिछड़ों के आरक्षण का हक मारना चाहती है और उसके लिए साजिश कर रही है।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज एक बयान में कहा कि निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग समेत हर वर्ग को मिलने वाला आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इलाहाबाद हाई कोर्ट के उक्त फैसले के खिलाफ पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना चाहिए।