अक्टूबर-दिसंबर में सुस्त रही देश की जीडीपी
टीम इंस्टेंटखबर
चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर के बीच भारत का ग्रोथ रेट 5.4 फीसदी रहा. यह बाजार के 5.9 फीसदी के अनुमान से कम है. ठीक एक साल पहले दिसंबर तिमाही में भारत का ग्रोथ रेट 0.40 फीसदी रहा था. इस तिमाही में ग्रोथ की रफ्तार सुस्त हुई है.
सितंबर तिमाही में भारत का ग्रोथ रेट 8.5 फीसदी रहा था. मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम की तरफ से यह डेटा जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में महज 8.9 फीसदी की दर से विकास करेगी. पहले यह अनुमान 9.2 फीसदी रखा गया था. दिसंबर तिमाही में ग्रोथ का यह डेटा बाजार के अनुमान से काफी कम रहा है.
बार्कलेज ने इस तिमाही के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान 6.6 फीसदी रखा था. उसका अनुमान था कि चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 10 फीसदी रहेगा. SBI रिसर्च का अनुमान था कि दिसंबर तिमाही का ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी रहेगा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तुलनात्मक आधार कमजोर होने से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 20.3 फीसदी रही थी. दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.5 फीसदी थी. उल्लेखनीय है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में चार फीसदी रही है.