कारगिल के वीरों को देश ने किया नमन
कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ने सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, और अमित शाह ने रविवार को कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर भारतीय सैनिकों के साहस और देशभक्ति को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त कर विजय पताका फहराई थी।
राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों के निडर दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है। मैं उन सैनिकों को सलाम करता हूं जिन्होंने दुश्मन से लड़ाई लड़ी और भारत माता की रक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया। उनके और उनके परिवारों के प्रति राष्ट्र हमेशा आभारी है।”
प्रधानमंत्री ने यह कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कारगिल विजय दिवस पर हम 1999 में हमारे देश की लगातार रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है।
गृह मंत्री ने किया नमन
गृहमंत्री अमित ने कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा,’ कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुन: तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।’
रक्षा ने जारी किया वीडियो सन्देश
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो संदेश जारी करके वीरों के प्रति सम्मान जाहिर किया। रक्षामंत्री ने कहा कि हाल ही में मुझे लेह-लद्दाख जाने और वहां से कारगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ था। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि 20 वर्ष पहले के मुकाबले मैंने लद्दाख़ में बहुत बड़ा बदलाव देखा। उन्होंने कहा इस देश को सुरक्षित रखने का कार्य अगर सीमा पर हमारे सैनिक कर रहे हैं, तो इसकी एकता, अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।
राहुल ने किया ट्वीट
राहुल गाँधी ने भी ट्वीट करके कारगिल के शहीदों को श्रद्दांजलि अर्पित की है, “कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूँ जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं।”
प्रियंका गाँधी ने किया नमन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के जाबांज सैनिकों को नमन किया है
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के जाबांज सैनिकों को नमन। हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन। देश की रक्षा करते-करते शहीद हुए सभी सैनिकों को नमन।