देश को चाहिए नया प्रधानमंत्री:स्वरा भास्कर
कोरोना की दूसरी लहर में लगातार दर्दनाक मंजर देखने को मिल रहे हैं। ऑक्सीजन और बेड्स न मिलने से दम तोड़ते लोगों की भयावह स्थिति बेहद दर्दनीय है। ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सरकार पर निशाना साधा। स्वरा भास्कर ने मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध किया और कहा कि अब देश को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है जो ऐसी खतरनाक स्थिति से निपट सके।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा, भारत को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है। अगर देशवासी चाहते हैं कि उनके प्रिय लोग सांस के मुहताज न हो जाए। स्वरा ने ये कमेंट शेखर गुप्ता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा। शेखर गुप्ता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम गठित करना चाहिए,अगर पीएमओ वाकई चाहता है कि देश चलता रहे और आगे बढ़ता रहे।
बता दें स्वरा भास्कर अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। किसान आंदोलन हो या सरकार की नीतियां वह हर बार खुलकर ट्विटर पर अपने इंटरव्यू में अपना पक्ष रखती है।