वोट की सही चोट से दूषित मानसिकता को जड़ से समाप्त किया जा सकता है : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने लखनऊ के गांव कपासी का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ भीम चर्चा की तथा लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए ।
हजारों वर्षों से देश में दूषित मानसिकता का जोरदार बोलबाला रहा है, इस व्यवस्था में मुट्ठीभर लोगों के स्वार्थ को ध्यान में रखकर बहुजन समाज को छोटी-छोटी जातियों में विभाजित कर दिया गया ताकि वे लोग इस व्यवस्था के खिलाफ अपना सिर ना उठा सकें l यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें मुट्ठी भर लोग देश की धन-धरती पर काबिज रहते हैं और बहुजन समाज के लोग कमजोर व लाचार बने रहते हैं। इस व्यवस्था में भेदभाव, शोषण व अत्याचारों की भरमार होती है और बहुजन समाज के लोग हमेशा मांगने वाली लाइन में ही रहते हैं जबकि मुट्ठी भर लोग हमेशा देने वाली लाइन में ही रहें है।
ऐसी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए बहुजन समाज को एकजुट होना होगा, अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना होगा, व्यक्तिगत लालच के बजाए समाज हित को सर्वोपरि रखना होगा । अच्छे लोगों को चुनना होगा जो समाज के लिए आवाज बुलंद कर सकें अर्थात् वोट की सही चोट से ही दूषित मानसिकता को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अगर अभी नहीं जगे तो कल भी ऐसा ही रहने वाला है l
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राज कुमारी कौशल, सुषमा बाबू, सुनीता राजवंशी व शैलेंद्र राजवंशी ने हिस्सा लिया।