इसी महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, रोज़ाना आएंगे एक लाख से ज़्यादा मामले: विशेषज्ञ
टीम इंस्टेंटखबर
विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने आ सकती है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इस तीसरी लहर में रोज़ाना 1 से डेढ़ लाख तक नए केस आ सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरी लहर का चरम अक्टूबर में आ सकता है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में हैदराबाद और कानपुर आईआईटी में मथुकुमल्ली विद्यासारगर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोककर्ताओं के हवाले से बताया गया कि जिस प्रकार से केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इससे स्थिति और खराब हो सकती है।
हालांकि उनका यह भी मानना है कि तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में कम घातक होगी। मई में आईआईटी हैदराबाद के एक प्रोफेसर, विद्यासागर ने कहा था कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में गणितीय मॉडल के आधार पर चरम पर हो सकता है।
विशेषज्ञों ने बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट चिकनपॉक्स की तरह आसानी से फैल सकता है। इससे वैक्सीन लगने वाले भी नहीं बच पाएंगे यह वैरिएंट उनमें भी फैल सकता है।