बहराईच: जुलाई मे फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 7 दिन मे मिले 19 नये कोरोना मरीज
बहराईच : जिले मे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जुलाई माह के एक सप्ताह के अन्दर 19 नये कोरोना संक्रमितो के साथ कोरोना ग्राफ 144 तक पहुंच गया है। वही जुलाई माह में सिर्फ 7 लोग की स्वस्थ हुए है।
जिले में जून माह के अन्त में जहां कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 125 होने के बावजूद 114 लोगो के स्वस्थ होने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ले रखी थी और मात्र 11 सक्रिय मरीजो का उपचार जारी था। वही जुलाई की शुरूआत से अब तक 19 लोगो के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा पशोपेश मे आ गया है। जिले के अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रो में संक्रमित मिले इन लोगो में कोई अधिवक्ता है तो बस चालक, कोई डीपीओ आफिस की सुपरवाइजर तो कोई जेल का कैदी है, कोई मंदिर का महंत है तो कोई ढाई वर्ष का बच्चा है।
कोरोना संक्रमितो के विभिन्न इलाको व भिन्न-भिन्न क्षेत्रो से जुड़े होने के चलते प्रशासन को भारी तैयारी करनी पड़ रही है। नये क्षेत्रो को हाॅटस्पाट घोषित कर सील किया जा रहा है तो संक्रमितो के सम्पर्क में आये परिजनो व अन्य लोगो के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। इस बीच लखनऊ में उपचार के दौरान नानपारा निवासी एक नोटरी अधिवक्ता ईश्वर दयाल जायसवाल (65) की मौत के बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से प्रशासन के लिये समस्या और बढ़ गई है।
दूसरी ओर बाल विकास परियोजना रिसिया की ब्लाक सुपर वाइजर बाराबंकी निवासी मोनिका और चित्तौरा क्षेत्र के रामेश्वर लाल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, ब्लाक पयागपुर के ग्राम झाला राजापुर कला निवासी जिला कारागार मे निरूद्ध कैदी के कोरोना संक्रमित मिलने पर सम्बन्धित ग्राम व क्षेत्र को हाॅटस्पाट घोषित कर सील कर दिया है। 7 जुलाई तक जिले में एक्टिव केसो की संख्या 20 है इनमे दो लोगो का उपचार लखनऊ मे हो रहा है।