भारत में बदतर हुए कोरोना से हालात, 2,34,692 नए केस, 1341 की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना से हालात बदतर हो चुके हैं। देश में कोरोना से संक्रमित दो लाख 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1341 की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार 692 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 1 लाख 23 हजार 354 लोग ठीक भी हुए हैं। 1341 लोगों की मौत हुई है। इन मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 16 लाख 79 हजार 740 पहुंच गई है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,45,26,609 पहुंच गई है। अच्छी खबर यह है कि 1,26,71,220 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। अब तक कोविड की चपेट में आने से 1 लाख 75 हजार 649 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना की वैक्सीन 11,99,37,641 लोगों को लगाई जा चुकी है।