दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 64 लाख के पार
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 64,52,390 हो गई है। जबकि इस संक्रमण के कारण 382,412 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 3,041,851 है। वहीं 3,023,638 लोग ठीक भी हो गए हैं। वहीँ पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से एक प्रांतीय मंत्री की मौत हो गई।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 हज़ार के क़रीब हो चुकी है, वहीं 2.79 लोग इससे संक्रमित हैं।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या अब 1 लाख 6 हज़ार 180 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हज़ार 435 हो गई है। अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा है। यहां कोरोना महामारी से मरने वालों की यह संख्या बीते 44 सालों में कोरिया, वियतनाम, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में हुए अलग-अलग युद्धों में जान गंवाने वाले अमेरिकी सैनिकों की संख्या से अधिक हो गई है।
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ब्राज़ील में बीते 24 घंटों में 1,262 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 31,199 हो चुका है.ये आंकड़ा ऐसे वक्त आया है जब ब्राज़ील में कई शहर लॉकडाउन से बाहर निकल रहे हैं। यहां रियो डी जेनिरो में समुद्रतट पर भारी संख्या में लोग दिखाई दिए और साओ पाउलो में भी आर्थिक गतिविधियां शुरु की गईं हैं।
चीन के एक डॉक्टर की करीब चार महीने के इलाज के बाद कोविड-19 से मौत हो जाने की खबर है। ‘द पेपर’ ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से कहा कि मंगलवार सुबह हू वाइफेंग का निधन हो गया। अगर इस खबर की पुष्टि की जाती है तो चीन में कई सप्ताह बाद कोविड-19 से यह किसी के मौत का मामला होगा ।