शाहिद अफरीदी पर कोरोना वायरस का हमला, ट्विटर पर साझा की जानकारी
दुनिया के मशहूर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी अफरीदी ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। अफरीदी ने बताया कि गुरुवार से ही उनकी तबीयत खराब थी और उनके शरीर में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो उनके कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली।
ट्विटर पर दी जानकारी
40-वर्षीय अफरीदी ने खुद के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की खबर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण हुआ है और दुर्भाग्य से मैं COVID-19 पॉजिटिव हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआओं की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह।’
कोरोना पीड़ितों की बहुत कर रहे हैं मदद
पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हाल ही में कोरोना वायरस से जूझते पाकिस्तान में लोगों की मदद के लिए अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ काम में व्यस्त थे। इससे पहले मई में, अफरीदी ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का बैट 20 हजार डॉलर की बोली लगाकर खरीदा था।
1996 में बने थे पाकिस्तान टीम का हिस्सा
1996 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण करने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20I खेले। एक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अफरीदी ने आगे चलकर खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में विकसित किया। उन्होंने टेस्ट, वनडे और T20I में क्रमशः 1716, 8064 और 1416 रन बनाए।
37 गेंदों में बना चुके हैं वनडे शतक
अफरीदी के नाम लंबे समय तक वनडे में सबसे तेज (37 गेंदों में) वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज रहा, जिसे 2014 में न्यूजीलैंड में कोरी एंडरसन ने तोड़ा। वर्तमान में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक बनाया था।